Thursday, January 16, 2025
Indian RailwaysPatna

“बरौनी जंक्शन से कोयम्बटूर एवं मंगलूरु सेंट्रल के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

बरौनी।इन दिनों ट्रेनों में एकाएक बढ़ी यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने बरौनी जंक्शन से कोच्चुवेली एवं मंगलूरु सेंट्रल के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा ।

इसी कड़ी में बरौनी से 2जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा I इसमें किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला -पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते बरौनी से कोच्चुवेली के लिए गाड़ी सं. 06091/06092 कोच्चुवेली-बरौनी-कोच ्चुवेली समर चलने का निर्णय लिया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 4 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 08.00 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल बरौनी से 7 मई से 2 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में, शयनयान श्रेणी के 9 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे ।

रेलवे ने किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला -पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते बरौनी से मंगलूरु के बीच गाड़ी सं. 06093/06094 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी-मंगलूर ु सेंट्रल समर स्पेशल चलने का निर्णय लिया है। इसमें गाड़ी संख्या 06093 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल मंगलूरु सेंट्रल से 5 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 14.15 बजे खुलकर मंगलवार को 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06094 बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल बरौनी से 8 मई से 3 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 23.45 बजे खुलकर शनिवार को 12.30 बजे मंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 8 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!