Saturday, November 23, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर और उजियारपुर समेत बिहार की 5 सीटों के लिए आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनावी शोर,13 मई को मतदान

“समस्तीपुर ।बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार शनिवार की शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार घर-घर दस्तक देंगे। चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय तथा मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा। इसके लिए बूथों पर ईवीएम भेजने एवं मतदानकर्मियों की रवानगी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

चौथे चरण में 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चौथे चरण में 51 पुरुष एवं 4 महिला उम्मीदवार हैं। वहीं मतदाताओं में 50 लाख 49656 पुरुष, 45 लाख 33 हजार 813 महिला एवं 193 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इस चरण के लिए 9447 बूथ पर मतदान होगा। इस चरण में सबसे अधिक 13 उम्मीदवार उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 14 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों से हैं। जबकि 20 उम्मीदवार निबंधित दलों से और 21 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

 

 

चुनाव आयोग ने 9447 बूथों में 4810 संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग कराने की तैयारी की है। इस चरण में 43 मॉडल बूथ हैं। कुल बूथों में 1532 शहरी क्षेत्र में जबकि 7915 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 32 बूथ महिलाएं और 17 बूथ दिव्यांग संचालित करेंगे। इस चरण में प्रत्येक बूथ पर औसतन 1014 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में उजियारपुर में सबसे कम 17.48 लाख मतदाता तो सबसे अधिक बेगूसराय में 22 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

 

 

सीट कुल मतदाता कुल उम्मीदवार

दरभंगा 17,81,356 8

उजियारपुर 17,45,408 13

समस्तीपुर 18,18,530 12

बेगूसराय 21,96,089 10

मुंगेर 95,83,662 12

कुल 95,83,662 55

Kunal Gupta
error: Content is protected !!