Sunday, November 24, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर के 33 मतदान कर्मियों पर FIR दर्ज करने का DM ने दिया आदेश,चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर हुई करवाई

समस्तीपुर :- 25-खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान के लिए प्रतिनियुक्त किए गए 34 मतदान कर्मियों पर डिस्पैच केंद्र पर योगदान नहीं करने होने लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह करवाई जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत की जायेगी।

बताते चलें की 5 मई को 25-खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 140-हसनपुर विधान सभा में निर्वाचन हेतु यूआर कॉलेज रोसड़ा में डिस्पैच सेंटर पर सभी मतदान कर्मियों को उपस्थित होना था। यहां पर सभी मतदान कर्मियों का आपस में मिलान होना था। मतदान बीच सामग्री वितरण किया जाना था एवं सभी कागजात का मिलान करना था। परंतु 34 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बावजूद डिस्पैच केंद्र से अनुपस्थित पाए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा इसे मतदान कार्य में बाधा माना गया है। अनुपस्थित मतदान कर्मियों में 17 पीठासीन पदाधिकारी, 03 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 04 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 09 तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!