Saturday, November 23, 2024
Patna

“डॉक्टरों का कमाल:डॉक्टरों ने युवक के हार्ट के दो वाल्व के साथ मुख्य धमनी भी बदल गई,बिहार मे सर्जरी का यह पहला केस

पटना.महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर हार्ट हॉ​िस्पटल के डॉक्टरों ने दुर्लभ और जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। वैशाली जिले के 28 साल के युवक वकील कुमार के हार्ट के दो वाल्व के साथ-साथ मुख्य धमनी भी बदल दी गई। डॉ. कुणाल कृष्ण की टीम ने आठ घंटे की लंबी सर्जरी कर युवक की जान बचाई। डॉ. कुणाल ने बताया कि दो वाल्व के साथ हार्ट से निकलनेवाली धमनी बदलने की सर्जरी दुर्लभ है।

बिहार में ऐसी सर्जरी का एक भी मामला अबतक सामने नहीं आया है। दो वाल्व के साथ मुख्य धमनी बदलने के दौरान मरीज के शरीर में रक्त का प्रवाह पूरी तरह बाधित हो जाता है। ऐसे में किडनी-लिवर फेल होने और लकवा मारने का खतरा रहता है।

रक्त का प्रवाह बरकरार रखा गया : डॉ. कुणाल ने बताया कि सर्जरी के दौरान वैकल्पिक रूप में हार्ट-लंग मशीन से मरीज के शरीर में रक्त का प्रवाह बरकरार रखा गया। सर्जरी द्वारा दोनों वाल्व के साथ कृत्रिम धमनी भी लगाई गई। मरीज के हृदय की धमनी में दरार के कारण उससे ब्लीडिंग हो रही थी। धमनी के फटने का खतरा था। ऐसी स्थिति में मरीज की जान जा सकती थी।

अब ठीक से काम कर रहा हार्ट : इस मरीज के हार्ट का एक वाल्व पहले रिपेयर हुआ था। उस लिहाज से यह सर्जरी बहुत जटिल थी। अब उसका हार्ट ठीक से काम कर रहा है। उसे एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इतनी जटिल हार्ट सर्जरी मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से निःशुल्क की गई। टीम में डॉ. गजनफर, डॉ. रजनीश, डॉ. एल कुमार, स्वरूप दत्ता, रवि श्रीवास्तव, अनिमेष, गणेश, विश्वजीत शामिल थे। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!