Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:विद्या कुंज के छात्रों ने शत-प्रतिशत उत्तीर्णता प्राप्त कर लहराया परचम

दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या कुंज के छात्र – छात्रा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 2024 की वार्षिक परीक्षा कक्षा – 10 एवं कक्षा – 12 में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में शत-प्रतिशत उत्तीर्णता प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान,माता-पिता एवं अपने – अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।

 

 

प्राप्त सूचना तक उत्तीर्ण छात्र – छात्रा का नाम एवं प्राप्तांक निम्नलिखित है :-
हर्ष शंकर – 486
काम्या – 462
अविका अनमोल – 441
एंजल झा – 440
प्रियांशु – 434
दिव्यांजलि – 430
साकेत बिहारी – 428
आकृति सोनी – 418
ओजमा रजा – 418
अहाना कश्यप – 418
कृष कुमार – 408
…..
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विद्यासागर यादव, शिक्षक राजेश आडवाणी सर, राजेश सर,शिव सुदर्शन सर, कुंदन सर, शंभू सर,विश्वनाथ सर, चंदन सर, भूषण राय सर, पाठक सर, आदित्य सर, शीतल सर, विजय सर,शिक्षिका – सुधा कुमारी ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!