Saturday, January 18, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:हत्या की योजना बना रहे तीन कुख्यात बदमाश को पुलिस ने देशी कट्टा,गांजा,कारतूस के साथ गिरफ्तार

दलसिंहसराय।उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर एकशिला बनरा गाछी के पास शुक्रवार की शाम गाछी मे बैठकर अपराध की योजना बना रहें तीन कुख्यात बदमाश को उजियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

इसे लेकर अपने कार्यालय मे प्रेस को जानकारी देते हुए डी.एस.पी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के चन्दौली छपरा वार्ड नं0-13 निवसी नागेन्द्र पाठक के पुत्र चमन पाठक, रामपुर एकशिला निवासी दिलीप चौधरी सौरभ कुमार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी महेश राय के पुत्र बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.बदमाश सौरभ कुमार,चमन पाठक को एक देशी कट्टा, तीन कारतूस एवं 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. वही छापेमारी के दौरान बिट्टु कुमार बनरा गाछी से भाग गया था।

 

जिसे पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने अपराध की योजना बनाने एवं समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर अपने विपक्षी की हत्या करने के लिए बिट्टु कुमार ने अपने भूमाफिया साथी मथुरापुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर निवासी रामविलाश राय के पुत्र संजीत कुमार के साथ मिलकर सौरभ कुमार एवं चम्मन पाठक व अन्य साथियों के मिलकर हत्या की योजना बनाया था।

 

सौरभ एवं चम्मन ने पूछताछ के दौरान चुनाव बाद पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र की अपहरण करने की साजिश भी रच रहा था.बिट्टू पर समस्तीपुर मे वकील कि हत्या कांड मे जेल से छूट कर आया था.वही चमन पाठक पर उजियारपुर थाना मे आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराध कि धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज है.छापेमारी टीम मे उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!