Sunday, December 29, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:टेम्पू और बाइक में जबरदस्त टक्कर में दो बाईक सवार जख्मी,रेफर

दलसिंहसराय:थाना क्षेत्र के केवटा ब्रम्हमस्थान के पास मंगलवार की देर शाम टेम्पू और बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई.जिसमें बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वही भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर टेम्पू चालक फरार हो गया.ग्रामीणों की मदद से दोनों बाईक सवार दलसिंहसराय शहर के बेलबन्ना निवासी बैजू राय के पुत्र सिद्धार्थ कुमार एंव राम नरायण पासवान के पुत्र बलराम कुमार को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

 

जहाँ से दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया गया.बताया जाता है दोनों मऊ से काम कर के घर लौट रहे थे इस दौरान सामने से आरही टेम्पू व बाईक में टक्कर हुई जिसमें दोनों जख्मी हो गए.वही सुचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू व बाईक को जप्त कर थाना ले आई.बताया जा रहा है की सिद्धार्थ जो बाईक चला रहा था उसका गला कट गया है जिस कारण उसकी गंभीर स्थिति बनी हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!