Monday, January 13, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;संत जोसफ के छात्रों ने 10वीं एंव 12वीं में लहराया परचम

दलसिंहसराय;स्थानीय संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 10 वीं एंव 12 वीं की परीक्षा में अपना दबदबा कायम रखते हुए परचम लहराया है.सोमवार को सीबीएसई 10 वीं एंव 12 वीं का रिजल्ट जारी होते ही छात्रछात्राओं में हर्षोल्लास के माहौल छा गया.
संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10 वीं में श्रेयांसु श्री ने  95.6%,आर्या पांडे ने  95.6%, मानवी सिन्हा ने  95.4%, मंदीप हर्ष ने 95%,विवेक कुमार ने 94%,श्रेया गुप्ता ने  94%,अभिषेक कुमार चौधरी ने 93.6%, सौरभ गुप्ता ने  92.4%,प्रियांशु कुमार ने 92.2%, अविका अनमोल ने  92.2%,श्रेया झा ने  92.2%,कृष्ण मोहन चौधरी ने 91.2%, आयुष कुमार ने  91.2%,राहुल कुमार ने 91%,ईशा कुमारी ने  91.2%, आर्या ने 91% अंक लाकर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रौशन किया है.इसके साथ ही विद्यालय के सभी छात्र अच्छे नंबरो से पास हुए.
वही 12 वीं में विद्यालय के कामया कुमारी ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर पूरे विद्यालय में टॉप की.वही विद्यालय के प्रियल अंशु ने 92 प्रतिशत, अंशु राज ने 90.4 प्रतिशत, गौतम कुमार ने 89.8 प्रतिशत, एंजेल झा ने 88 प्रतिशत, कृष कुमार केडिया ने 87.4 प्रतिशत,प्रियांशु कुमार ने 86.8 प्रतिशत, आर्यन आनंद ने 86 प्रतिशत,आशीष कुमार ने 84.8 प्रतिशत, सार्थक सुरेखा ने 84 प्रतिशत,अंशु कुमार ने 82.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रौशन किया है.
इसे लेकर विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा,उपाध्यक्ष प्रशांत सागर ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्रों व शिक्षकों को बधाई दिया व उज्वल भविष्य की कामना किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!