Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में बाल-बाल बचे चिराग पासवान; हेलीपैड पर ही क्रैश हो जाता हेलीकॉप्टर

समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान गुरुवार को बाल-बाल बचे। उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर ही क्रैश हो सकता था। हालांकि, हादसा होने से टल गया। इस घटना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में धंसा हुआ है।

बता दें कि गुरुवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) उजियारपुर (Ujiarpur Lok Sabha Constituency) के मोहिउद्दीननगर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। यहां बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर ट्रैक से नीचे चला गया।तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। हेलीकॉप्टर के पहिए कच्ची जमीन में धंसे हुए हैं। ऐसे में यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि इस संबंध में जानकारी चिराग पासवान के कार्यालय की ओर से मीडिया को जारी की गई है।

विरासत कर को लेकर चिराग ने कांग्रेस पर बोला हमला

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बता करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस और उसके सहयोगी विरासत कर (inheritance tax) के बारे में सोच रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि नस्लवाद और रंगभेद पर की गई टिप्पणियों का कड़ा खंडन करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई कड़ा विरोध नहीं हुआ, सिर्फ औपचारिकता के लिए इस्तीफा ले लिया।

उन्होंने कहा कि ये लोग सेल्फ गोल कर रहे हैं। जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि विरासत कर की ये बात करते हैं। अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों में बच्चों को 18 साल का होने के बाद अकेले रहने के लिए छोड़ दिया जाता है।पासवान ने कहा कि भारत में ऐसा नहीं होता। हम तो अपनी मां के साथ रहते हैं। इससे पहले जब छोटे थे तो अपनी नानी के साथ रहते थे। उन्होंने कहा कि इनकी सोच उजागर हो गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!