Thursday, January 16, 2025
Patna

“बच्चे बोले- मां के बिना जिंदगी अधूरी:मदर्स डे पर मां से जुड़ी कविताएं सुनाई गई,किया गया पुरस्कृत

पटना.मां के बिना जिंदगी अधूरी होती है। वो व्यक्ति सबसे ज्यादा सुखी है, जिनके पास मां है। 12 मई यानी रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है। हर कोई मां को याद कर रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जा रही है। पटना के गौरीचक में भी मदर्स डे पर बच्चों ने अपनी मां को याद किया। इस मौके पर किड्जी के बच्चों ने मां को लेकर कविताएं सुनाई। उनसे जुड़ी रोचक बातें भी शेयर की।

मदर्स डे के मौके पर कई बच्चे मां के साथ पहुंचे थे। स्कूल परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने स्टेज पर डांस भी किया। कई तरह के गेम का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के साथ-साथ उनकी मां भी शामिल हुईं। इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए। स्कूल की निर्देशिका नूतन सिंह और मानवी ने जीतने वाली माताओं को पुरस्कृत भी किया ।

बच्चे भी रखें मां का ख्याल
मदर्स डे पर बच्चों को भी बताया गया कि मां का ख्याल कैसे रखा जाए। स्कूल परिवार के लोगों ने बच्चों को कुछ टिप्स भी दिए। साथ ही कहा कि हर बच्चे का भी माता-पिता का ख्याल रखना उनका कर्तव्य है। छोटी-छोटी बातों का बच्चे ध्यान रखेंगे तो पैरेंट्स को भी अच्छा लगेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!