Saturday, January 11, 2025
Patna

“बुद्ध जयंती समारोह:सज रहा महाबोधि मंदिर, बौद्ध भिक्षुओं के बीच बंटेंगे चीवर

बोधगया.वैशाख पूर्णिमा भगवान बुद्ध के जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं की साक्षी रही है। भगवान बुद्ध ने इसी दिन जन्म लिया, ज्ञान प्राप्त किया और महापरिनिर्वाण हुआ था। इस साल 23 मई को भगवान बुद्ध के जन्म का 2648वां साल, ज्ञान प्राप्ति का 2613वां साल, महापरिनिर्वाण का 2568वां साल है।

इस मौके पर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति 2568 बौद्ध भिक्षुओं के बीच चीवर का वितरण करेगा। बीटीएमसी के केयर टेकर भिक्षु दीनानंद ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा समारोह के लिए मंदिर को दुल्हन की तरह फूलों, रंगीन बल्बों और एलईडी से सजाया जा रहा है।

इन लाइनों को थाईलैंड से मंगाया गया है। बुद्ध जयंती का आयोजन समारोहपूर्वक महाबोधि मंदिर परिसर में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद रहेंगे। समारोह के मौके पर प्रातः 07ः00 बजे 80 फीट बुद्ध मूर्ति से महाबोधि मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। राज्यपाल मंदिर पहुंचेंगे और कौंसुल जनरल थाईलैंड तात्या थाप के साथ उद्घाटन दीप प्रज्वलित करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!