Monday, January 13, 2025
Patna

“गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया ब्वॉयफ्रेंड, गांववालों ने पहले की पिटाई फिर मंदिर में करा दी शादी

बिहार के सारण में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए एक प्रेमी युवक की गांव वालों पकड़कर एक मंदिर में शादी करा दी।मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति गांववालों ने मकेर स्थित बाबा मकेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में प्रेमी युगल की शादी करा दी।

दोनों के बीच कई साल चल रहा था प्रेम-प्रसंग
ग्रामीणों ने बताया कि जिले के वीर कुआरी गांव के तारकेश्वर राय के बेटे शैलेश कुमार का मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी राम बहादुर राय की बेटी करिश्मा कुमारी के साथ कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ दिखाई देते थे। हालांकि शुक्रवार की रात गांव के लोगों ने दोनों को घर के बाहर आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। गांव वालों ने सबसे पहले इस बाबत युवती के घर वालों को इसकी खबर दी।

युवती के परिजनों ने की युवक की पिटाई
युवती के घरवाले मौके पर पहुंचते ही प्रेमी युवक की पिटाई करने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मकेर पुलिस ने उन्हें पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।घटना की अगली सुबह मकेर पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय, पीर मकेर पंचायत के मुखिया मो. जलील और बीर कुआंरी के मुखिया अजय कुमार गुड्डू, सरपंच प्रतिनिधि रवींंद्र राय के साथ दोनों के घरवाले थाना पहुंंचे। समझाने के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!