Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर मे शिक्षकों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण संपन्न

“समस्तीपुर ।मोहिउद्दीननगर .प्रखंड के बीआरसी के सभा भवन में शनिवार को शिक्षकों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय “चहक’ प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके प्रशिक्षक दयानंद कुमार भगत एवं सीमा कुमारी है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष पिंकू कुमारी एवं अन्य ने किया। इस प्रशिक्षण में शिक्षक को गाने, हंसने, खेलने वाली पढ़ाई करने में तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। चहक शिक्षक मार्गदर्शिका में शामिल विभिन्न गतिविधियों की मदद से प्रतिभागी शिक्षकों को बच्चे, बचपन और उनके सहज विकास के प्रति तत्पर बनाने का गुर सिखाया ।

प्रशिक्षण के दौरान बाल गीत, कविता, खेल, कहानी, चित्रांकन, हस्तकला आदि से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा हुई तथा उनको खुद से करके सीखने का भरपूर अवसर प्रतिभागियों को दिया गया। इस प्रशिक्षण के बाद समय-समय पर चिंतन और विश्लेषण के लिए फालोअप कार्यशाला आयोजित किए जाएंगे तथा संबंधित ज्ञान एवं कौशल के संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!