Thursday, January 16, 2025
Patna

“बिहार के अरविंद अविनाश बने 78 अहीर रेजिमेंट के कर्नल, लोगों ने दी बधाई

“बिहार के जमुई शहर के बोधवन तालाब निवासी महेश प्रसाद केशरी के पुत्र अरविंद अविनाश को कर्नल का उपाधि मिलने पर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। इस उपाधि के लिए प्रबुद्धजनों व गण्यमान्य लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है। बीते एक मई को आर्मी के ब्रिगेडियर गुरविंदर जोहल ने अरविंद अविनाश को उनके पिता महेश प्रसाद केसरी, पत्नी मीनाक्षी व बच्चे की मौजूदगी में कर्नल की उपाधि दी । कर्नल अरविंद अविनाश फिलहाल 78 अहीर रेजिमेंट जम्मू तवी में पोस्टेड है। अरविंद के पिता ने बताया कि अरविंद वर्ष 2007 में 852 रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर योगदान दिया था। अरविंद की प्रारंभिक पढ़ाई जमुई में हुई।

इसके बाद नवोदय शेखपुरा से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की है। इंटर की पढ़ाई जमुई के एकलव्य कॉलेज से तथा डिग्री की पढ़ाई केकेएम कॉलेज से पूरी की। अरविंद ने पीजी की पढ़ाई जेएनयू दिल्ली से की। साथ ही पढ़ाई के दौरान सीडीएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित हुए।

 

इधर अरविंद के कर्नल बनने पर बधाई देने वालों में डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, प्रताप नारायण भगत, कुंज बिहारी बंका, प्रवीण कुमार भालोटिया, राजेंद्र प्रसाद भालोटिया, अनिल कुमार भगत, ओंकार वर्णवाल समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि अरविंद ने इस उपाधि को हासिल कर वे अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। आज के युवा इनसे प्रेरणा लें और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें। सफलता एक दिन निश्चित मिलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!