Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर की बेटी अंशिका ने 97.4 % अंक लाकर नाम रोशन किया

समस्तीपुर| जिले के धुरलख की बेटी अंशिका आनंद ने सच कर दिखाया है। स्व. आलोक आनंद व आरती आनंद की सुपुत्री अंशिका ने होली मिशन हाई स्कूल की छात्रा रहते हुए दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97.40 फीसदी अंक लेकर अपने परिवार व समाज का मान बढ़ाया है।

 

 

अंशिका ने बताया कि वह साइंस से आगे की पढ़ाई कर मेडिकल व उसके बाद उच्च पदों की तैयारी कर समाज व देश की सेवा करेगी। उसकी सफलता से उसके परिवार, संबंधी व समाज के लोग काफी प्रभावित व खुश है। उसके यहां बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!