Sunday, December 22, 2024
Patna

“एके-47 ऑटोमेटिक राइफल वैशाली मुजफ्फरपुर सीमा से बरामद, गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने प्रतिबंधित हथियार ए के 47 एसाल्ट ऑटोमेटिक राइफल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बुधवार को एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया की गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार की सुबह 3:00 के करीब से प्रतिबंधित हथियार ए के 47 एसाल्ट राइफल का बट एवं लेंस के साथ दो अपराधियों विकास कुमार पिता अजय शंकर प्रसाद पोखरैरा मुजफ्फरपुर निवास और सत्यम कुमार हाजीपुर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जब इन लोगों से सख़्ती से पूछताछ की गई इनकी स्वीकृती और निशानदेही पर फकुली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बिना बट के ए के 47 एसाल्ट ऑटोमेटिक राइफल के साथ देवमनी राय उर्फ़ अनीस फकुली थाना के मालकोनी गांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अनीश के घर के बगल के खाली जगह से बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया की इस गिरोह के सदस्यों द्वारा हथियारों का खरीद बिक्री की जाती है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद आज उसे नयायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधी में से 1 अपराधी वैशाली जिला के नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर निवासी स्वर्गीय रणधीर सिंह का पुत्र सत्यम है। एसएसपी मुजफ्फरपुर राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!