“CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में समस्तीपुर के आदर्श बाल विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम
समस्तीपुर :- इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परीक्षा में स्कूल टॉप किए जिले के निजी संस्थान आदर्श बाल विद्यालय के 4 छात्राएं निशा भारती 90.6%, प्रीति भारती 64.8%, साक्षी कुमारी 63.8% तथा समरीन 61.4% समेत दर्जनों अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस हर्ष के मौके पर अभिवावकों को भी शामिल किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद साह ने इस अवसर पर कहा कि बेशक इस वर्ष निशा, साक्षी, प्रीति तथा समरीन ने आदर्श बाल विद्यालय परिवार का मस्तक ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन बेकार नहीं जाती और कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
उन्होंने अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि आप सभी लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करेंगे तो निशा सहित सभी टॉपरों को पीछे छोड़ सकते हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक छोटे कुमार, कुमार सानू, राजकुमार, पप्पू कुमार, अनिल कुमार, जयानंद, सुमन कुमार वहीं शिक्षिका में दिव्या, तराना, फरहाना एवं अन्य उपस्थित रहे।