Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर मे वॉक कर लौट रही महिला चेन की छिनतई,24 घंटे में दूसरी घटना से पुलिस की गश्ती पर सवाल

समस्तीपुर के डीआरएम कार्यालय रोड में गुरुवार देर शाम एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गले से चेन छीन कर भाग निकले। घटना डीआरएम आवास के पास केंद्रीय विद्यालय रोड मे हुई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश काली मंदिर की ओर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या दो बताई गई है।24 घंटे के अंदर इस रोड में महिलाओं से चेन छीनने का यह दूसरा मामला है। बुधवार शाम भी डीआरएम कार्यालय में अनी ड्यूटी खत्म कर लौट रही पूनम पांडेय नामक रेल कर्मी से बदमाशों ने गले से चेन झपट लिया था।

सूचना पर जांच में पहुंची पुलिस
घटना के संबंध में पीड़ित महिला मुफस्सिल थाने के चंदवारी निवासी दिव्यारानी ने बताया कि वह देर शाम काली मंदिर के पास से टहल कर वापस लौट रही थी इसी दौरान डीआरएम बंगला के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले का चेन झधपट लिया। चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपए होगी। महिला ने बताया कि वह जबतक कुछ समझ पाती बदमाश डीआरएम कार्यालय की ओर फरार हो गया।

24 घंटे के अंदर छिनतई की दूसरी घटना

यहां बतादें कि डीआरएम कार्यालय रोड में आये दिन टहल रही महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग का मामला सामने आ रहा है। बुधवार शाम भी बदमाशो ने रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-1 के पास डीआरएम कार्यालय में ड्यूटी खत्म कर वापस रेलवे क्वार्टर गांधी पार्क जा रही रेलवे कर्मी पूनम पांडेय का बाइक सवार बदमाश करीब 1 लाख 20 हजार रुपये मूल्य के सोने की चेन छीन कर भाग निकले।

नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों मामले में पीड़ित का आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर इस रोड मे लगे सीसीटीवी को खंगाला रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!