Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में मनचले से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या,दादा बोले- परेशान होकर पोती की शादी तय कर दी थी

समस्तीपुर में एक मनचले से परेशान नाबालिग छात्रा (15) ने जहर खाकर जान दे दी। छात्रा की मौत की सूचना पर उसके घर पहुंचे आरोपी (17) को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी छात्रा से एक तरफा प्यार करता था और हमेशा उस पर जबरन बात करने का दबाव बनाता रहता था। छात्रा की एक तस्वीर भी आरोपी के पास है, जिसको लेकर अक्सर वह परेशान करता था।

मृतका के दादा ने बताया कि उनका बेटा दूसरे राज्य में रहता है। पोती मां के साथ रहती है। वह 10वीं की छात्रा थी। पढ़ने जाने के दौरान आरोपी उसे परेशान करता था। वह घर आकर परिवार के लोगों को इसके बारे में बताती थी। मामले को लेकर कई बार पंचायती भी हुई। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इससे तंग होकर परिवार के लोगों ने छात्रा की शादी कर देने की सोची। शादी को लेकर लड़का भी देखा गया। फलदान भी हो गया था। इसके बाद भी आरोपी घर के आसपास पहुंच जाता था।

क्या बोली पुलिस

इस मामले में सदर डीएसपी -2 विजय कुमार महतो ने कहा कि आरोपी के एक तरफा प्यार से परेशान छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मृतका के घर पर पहुंचे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अभी लड़की के परिवार वालों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!