Monday, January 13, 2025
Patna

“पटना के नामी स्कूल के नाले में 4 साल के छात्र का शव मिलने से हड़कंप, गुस्‍साए लोगों ने बिल्डिंग में लगा दी आग

पटना में चार साल के बच्चे की हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने Tiny Tot स्कूल में आग लगा दी है। जानकारी के मुताबिक पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय का बेटा आयुष कुमार कल स्कूल गया था। क्लास खत्म होने के बाद छात्र उसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता था। कल लेकिन जब शाम को बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव रात करीब 3 बजे स्कूल के पास नाले से बरामद हुआ। जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सुबह रोड जाम कर दी, और फिर स्कूल में आग लगी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया है। पटना सिटी एसपी चंद्रप्रकाश और डीएसपी मौके पर मौजूद हैं।इससे पहले दीघा पॉल्सन रोड पर पुलिस की मौजूदगी ना होने से अराजकता की स्थिति हो गई थी। एंबुलेंस को भी नहीं जाने दिया जा रहा है।

 

 

प्रदर्शनकारी राहगीरों से भी मारपीट कर रहे थे। अभी भी पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। आखिर किस वजह से 4 साल के मासूम आयुष की हत्या की गई। 4 साल के आयुष कुमार का शव स्कूल ड्रेस में नाले में मिला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!