Saturday, December 28, 2024
Patna

“पटना में गंगा में डूबने से 4 भाइयों की मौत:देर शाम चारों नहाने गए थे,गोताखोरों ने शव निकाला

पटना में रविवार की देर शाम एक ही परिवार के चार बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चे नहाने करने गए थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गंगा घाट की है।

घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर निवासी रवि कुमार (20) अपने ननिहाल सहनौरा गांव आया था। रविवार की शाम ममेरे भाइयों के साथ रवि गंगा नदी में नहाने गया था। इसी दौरान सभी बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।
मृतक की पहचान रवि कुमार(20), आदित्य कुमार(14), सुदर्शन कुमार(13) और अनुज कुमार(14) के रूप में हुई है। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।एनटीपीसी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!