Friday, December 27, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर में तीन किलो गांजा के साथ 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार ,पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान इसी गांव के रामबदन यादव का बेटे दिलखुश कुमार, वकील कुमार का बेटा विकाश कुमार और मुकेश पासवान के बेटे विशाल कुमार के रूप में की गई है। बदमाशों के पास से 3 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पुसहो निवासी रामबदन यादव के बेटे दिलखुश कुमार के द्वारा गांजा का कारोबार किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान गांजा भी बरामद

सूचना के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष, विथान थाना के द्वारा दलबल के साथ दिलखुश कुमार पिता रामबदन यादव के ग्राम पुसहो स्थित घर पर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के कम में दिलखुश कुमार पिता रामबदन यादव के घर से कुल 03 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसी दौरान दिलखुश के अलावा दोनों लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया की पूछताछ के दौरान इनलोगो के द्वारा बताया गया कि यह लोग लंबे समय से चोरी छिपे गांजा का अवैध कारोबार कर रहे हैं पूछताछ के दौरान इन लोगों ने कई अहम सुराग भी दिया है। छापेमारी के दौरान थाना अध्यक्ष रोहित कुमार आदि शामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!