Thursday, January 16, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर एंव उजियारपुर लोकसभा मे 2 हजार 747 मतदान केंद्रों पर कल होगी वोटिंग

समस्तीपुर में 22-उजियारपुर व 23- समस्तीपुर (सु) संसदीय क्षेत्र में क्ल शाम पांच बजे प्रचार प्रसार को सोर थम गया। उधर, जिले के दोनों संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान दल, सेक्टर दंडाधिकारी,जोनल,सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को डीएम व एसपी ने संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि दोनों संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र में 1564 भवनों में 2747 मतदान केंद्रों पर 13 मई को मतदान हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पीठासीन व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी चुनाव में महत्त्वपूर्ण है। बूथ पर जब भी कोई भी समस्या आती है तो उसका निदान सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को करना होता है।

टीम के रूप में काम करें अधिकारी

पोलिंग पार्टी से निरंतर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट का संपर्क होना अनिवार्य हैं ताकि निर्वाचन का कार्य कुशलता पूर्वक चलता रहें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि चुनाव को निष्पक्ष, स्वच्छ, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिये सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आपस में मिलकर टीम के रूप में काम करें। कहा कि मतदान की गोपनीयता अक्षुण्ण रखने के लिए आवश्यक है कि जहां इवीएम होगा वहां पुलिस या कोई भी मतदान पदाधिकारी नहीं जाएंगे।

मतदान के समय फोटो लेने की मतदाता को अनुमति नहीं है, नही तो , मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना पहचान पत्र के कोई भी मतदाता मतदान नहीं करेंगे। मतदाता पर्ची वोटर पहचान-पत्र नहीं है अपितु मतदान केंद्र पर आने वाले कोई भी वैध मतदाता जिसके पास निर्धारित 13 पहचान-पत्र कागजातों में से कोई भी एक पहचान पत्र उपलब्ध हो वे मतदान करने से वंचित नहीं रहेंगें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!