Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,हत्या की जताई जा रही आशंका

 

समस्तीपुर में शहर के स्टेशन रोड स्थित पुराने रेलवे कॉलोनी के झाड़ी में प्लेटफार्म से सटा एक पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव रविवार दोपहर मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लेकिन किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की।

 

युवक पैंट और गंजी पहन रखा है। युवक की उम्र करीब 20 से 22 साल की होगी। उसके गले में पुरानी रस्सी से फंदा लटका हुआ है। हालांकि, युवक का दोनों पैर जमीन पर नीचे सटा हुआ है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किए जाने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। घटना की सूचना के बाद GRP और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। युवक के पास पहचान से संबंधित कोई कागजात आदि नहीं मिला है।

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की दोपहर स्टेशन रोड के कुछ मजदूर झाड़ी की ओर पेशाब करने के लिए गए थे। वहां लोगों ने देखा कि एक पुराने पेड़ से युवक का शव पुरानी रस्सी के सहारे लटकी हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि भीड़ में से किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक स्टेशन पर आकर पानी आदि बेचा करता था।नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!