Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

चलती ट्रेन पर चढने के दौरान दूल्हे की हो गई मौत,आज थी युवक की शादी,रेलवे ट्रैक पर मिला शव,न्यौता देने जा रहा था

समस्तीपुर के हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के माहिउद्ददीनगर स्टेशन पर सोमवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक के साथ यह हादसा हुआ। युवकी आज ही शादी होने वाली थी। इसलिए वो अपने किसी संबंधी को न्यौता देने ट्रेन से जाने के लिए घर से निकला था। पर यह घटना हो गई।

 

मृतक की पहचान मोहनपुर थाना के दशहरा मांझा गांव के कमल राय के पुत्र विधान राय (33) के रूप में की गई। मृतक के पिता कमल राय ने बताया कि तड़के करीब चार बजे विधान पशुओं को चारा देने के बाद घर से निकला था। वह वैशाली अपने संबंधी को बारात में चलने के लिए न्यौता देने जा रहा था। लेकिन काफी देर तक उसका कुछ पता ही नहीं चला।

 

कमल राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर शव की फोटो वायरल हो रही थी तो कुछ लोगों ने उसकी पहचान की। उसके पास से मोहिउद्ददीनगर से अक्षय वट राय नगर विद्दुपुर वैशाली का टिकट मिला। घटना की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजन भागते हुए स्टेशन पहुंचे तो यह स्पष्ट हुआ कि शव विधान राय की है। विधान की शादी वैशाली के राघोपुर में होनी थी।

घटना की सूचना पर बछबाड़ा रेल थाना से एएसआई उमेश प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय भिजवाया। घटना को लेकर एक मामला बछवारा रेल थाना में दर्ज किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!