Thursday, December 26, 2024
Samastipur

चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर मे एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली

समस्तीपुर.लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के एनसीसी कैडेटों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान समस्तीपुर शहर में चलाया गया। इसके तहत एनसीसी कैडेटों के द्वारा सरकारी बस स्टैंड समस्तीपुर से बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर तक रैली निकाली गई।

 

इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कैडेटों के द्वारा राहगीरों को 13 मई को अपना वोट अवश्य डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस जागरूकता रैली में कैडेटों ने अपने हाथ में तख्तियां ली हुई थी। जिसपर भारत के लिए वोट करे, अपने लिए वोट करें और न्याय के लिए वोट करें। जैसे मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित नारे लिखे हुए थे। आम जनता को एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट के महत्व के बारे में बताया गया। एनसीसी कैडेटों ने मतदाताओं से एक सफल सरकार के गठन के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की।

 

समस्तीपुर लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!