Thursday, December 26, 2024
Patna

पटना में दो चचेरे भाई की डूबने से मौत:नदी में खेलने के दौरान हुआ हादसा

पटना के गौरीचक थाना के कंसारी गांव स्थित दरधा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकल गया। बच्चों का शव नदी से बाहर निकलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मौके पर बुलाकर सहयोग राशि दिलवाई। तब जाकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।

 

घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना के सहायक प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की उम्र लगभग 5 वर्ष के आसपास है और दोनों चचेरा भाई हैं।गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव निवासी जनार्दन प्रसाद के 5 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार और भोली बिना के 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बुधवार की देर शाम दरधा नदी में नहाने गए थे। एक ऊंची जगह से जैसे ही दोनों ने नदी में छलांग लगायी और गहरे पानी में चले गए। इस बीच गांव के लोगों को सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को रात भर नदी में खोजने का प्रयास किया, इस बीच गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों का शव नदी से बाहर निकल गया। गौरीचक थाना के सहायक प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी की तरफ से मुआवजा राशि के रूप में चेक प्रदान किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!