NH-28 पर अचानक जलने लगी ट्रक:खड़े ट्रक में टकराने से हुआ हादसा,बचा ड्राइवर
बेगूसराय में NH-28 पर आज दो ट्रकों की टक्कर में भीषण आग लग गई। घटना में दोनों ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन आग लगने से बड़ी क्षति हुई है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा चौक के समीप की है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद जले ट्रक को सड़क पर से हटा कर परिचालन सुचारू कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री से लदा ट्रक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। एनएच पर तेघड़ा चौक से आगे बढ़ते ही सामने खड़े हो रहे ट्रक में टक्कर लगते ही आग लग गई। आग देख दोनों ट्रक के चालकों ने कूदकर जान बचाई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही बीडीओ राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान एनएच पर दोनों ओर जाम लग गया।गुरुवार को करीब 1:00 बजे दिन में पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों आग पर पानी डालकर बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का आवागमन थमने से दूर तक लंबी लाइनें लग गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दो ट्रकों के आपस में टकराने पर आग लग गई थी। आग से हरियाणा की ट्रक जलने लगी, जिसे फायर ब्रिगेड के सहयोग से बुझाया गया, दोनों ट्रक के चालक सुरक्षित हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कराया गया है।