Sunday, January 12, 2025
Patna

“सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण पर बैंककर्मियों ने दी भावभीनी विदाई

पटना।ओरंगाबाद।रसूलपुर।एकमा मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता के नेचुआ जलालपुर स्थानान्तरण होने पर बैंक कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित कर्मी को भावपूर्ण विदाई किया। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों व बैंक कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विदाई समारोह के शुरुआत में सभी लोगों ने मिलकर शाखा प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता को गुलदस्ते देकर व फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में यहां एक साल तक काम किया है। यहां के ग्रामीणों से मुझे बहुत ही लगाव होने लगा था।

जिससे उन्हें पता ही नहीं चला की इस शाखा में 1 साल तक कैसे काम करते करते बीत गया। यहां के सभी नागरिकों को हमेशा सहयोग करने के लिए दिल से धन्यवाद दिया। मौके पर मंटू ओझा ,प्रधान खजांची अभिषेक कुमार, सहायक प्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा, सहायक प्रबंधक रूपा कुमारी,सतीश कुमार यादव , नेहा कुमारी , मिथिलेश कुमार तिवारी , दिलीप कुमार ,प्रेम प्रकाश ,सुनीत कुमार पांडेय , संजय कुमार सिंह , अरुण कुमार गुप्ता , देवेंद्र कुमार गिरि ,प्रीति देवी ,रंजीत कुमार सिंह,मुन्ना यादव,ओम जी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!