दुःखद घटना;चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी महिला, मौके पर ही मौत
Patna.गया-गोमो रेलखंड में स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गया-आसनसोल मेमू ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। चलती ट्रेन से उतरने के दौरान यह घटना हुई है। मृतक महिला की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी कारु मांझी की पत्नी शांति देवी (47) के रूप में हुई है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि गया से आसनसोल जा रही गाड़ी संख्या 13546 डाउन गया-आसनसोल मेमू ट्रेन सुबह में 7:40 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंची।
महिला ट्रेन से उतर नहीं पाई और ट्रेन खुल गई। महिला चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर गई l उन्होंने बताया कि ड्यूटी में तैनात आरक्षी अशोक कुमार पासवान व आरक्षी राजेश कुमार ने महिला को रेल लाइन से उठाकर प्लेटफार्म पर रखा। इसके बाद तुरंत रेल डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने महिला को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना जीआरपी को दिया गया। सूचना पर जीआरपी पहुंची और महिला के शरीर की जांच की। जांच में महिला के पास से किसी प्रकार का कोई कागजात प्राप्त नहीं हुआ।
इसके बाद अगल-बगल के यात्री से पूछताछ करने पर मृत महिला की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी कारु मांझी की पत्नी शांति देवी (47) के रूप की गई। जीआरपी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।