Saturday, January 11, 2025
Weather UpdatePatnaSamastipur

आज का मौसम;बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 36 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

आज का मौसम;मुजफ्फरपुर। Bihar Rain Alert मौसम के मिजाज में बदलाव से झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने से तापमान में गिरावट आ गई। कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से भी मौसम सुहावना हो गया।मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत अगले पांच दिनों यानी 17 अप्रैल तक उत्तर बिहार के कई स्थानों पर 24 से 36 घंटों में गरज के साथ छींटे और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओला गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।

बारिश होगी, फिर भी गर्मी सताएगी
दूसरी ओर, रविवार से मौसम शुष्क बना रहेगा। सोमवार से मौसम के मिजाज में फिर तल्खी आएगी। एक बार फिर तेज गर्मी लोगों को झुलसा सकती है।

तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई गई है। इस बीच अधितम पारा 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बीच 10 से 12 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी।शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.6 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 29 डिग्री कम है।

गेहूं की थ्रेसिंग में बरतें सावधानी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 36 घंटों में गेहूं की कटनी और थ्रेसिंग में सावधानी बरतनी होगी। इस मौसम में भिंडी की फसल में लीफ हापर कीट की निगरानी करने की जरूरत है। इसके प्रकोप से फलन प्रभावित और पौधा कमजोर होता है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!