Saturday, December 28, 2024
Weather UpdatePatnaSamastipur

“आज का मौसम :10 जिलों में बारिश होने की संभावना, पटना में मौसम साफ,जानिए अपने जिले का हाल

आज का मौसम :पटना.राजस्थान से यूपी, बिहार, बंगाल हाेते बांग्लादेश की ओर एक टर्फ लाइन गुजर रही है। इसका थाेड़ा असर बिहार के माैसम पर गुरुवार काे पड़ सकता है। पटना माैसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शिवहर, गया, राेहतास, भभुआ, पू्र्वी चंपारण, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में एक-दाे स्थानाें पर हल्की बारिश, मेघगर्जन, ठनका गिरने और तेज हवा चलने का पू्र्वानुमान है।

पटना समेत शेष भागाें में माैसम शुष्क रहेगा। अगले पांच दिन के दाैरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक बढ़ाेतरी हाे सकती है। 12 अप्रैल काे फिर पश्चिमी विक्षाेभ आने वाला है। इसका असर 12 और 13 अप्रैल काे भी दिख सकता है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हाे सकती है। बुधवार काे पटना का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया।

(आज का मौसम,समस्तीपुर का मौसम,दलसिंहसराय का मौसम, मेरे स्थान पर आज का मौसम,10 दिनों का मौसम,गूगल आज का मौसम क्या है,आज बिहार का मौसम कैसा रहेगा 2024,आज का मौसम कैसा रहेगा 2024,Google पर आज मौसम क्या है,आज का मौसम कैसा रहेगा,पूसा मौसम विभाग, उजियारपुर का मौसम, समस्तीपुर का मौसम, दलसिंहसराय का मौसम,कल मौसम कैसा रहेगा?,विभूतिपुर का मौसम,मौसम,पूसा का कल मौसम कैसा रहेगा)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!