Thursday, November 21, 2024
Weather UpdatePatna

“आज का मौसम;बिहार के 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी:शुष्क पछुआ हवा से तापमान 40 डिग्री के पार

आज का मौसम;बिहार।पटना.राजस्थान से आ रही शुष्क पछुआ हवा के बिहार में प्रवेश करने से गर्मी ने झुलसाना शुरू कर दिया है। चालू माैसम में पहली बार शेखपुरा और माेतिहारी लू की चपेट में रहे। पटना माैसम विज्ञान केंद्र ने 17 और 18 अप्रैल काे 14 जिलाें के एक-दाे स्थानाें पर हीट वेव यानी लू चलने का यलाे अलर्ट जारी किया है। साथ ही 19 और 20 अप्रैल काे भी राज्य के कई भागाें में गर्म और आर्द्र माैसम रहने का पूर्वानुमान है।

पहली बार मंगलवार को पटना समेत राज्य के 13 जिलाें में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान शेखपुरा का 42 डिग्री रहा। यह भी चालू माैसम में बिहार का सबसे अधिक अधिकतम तापमान है। एक सप्ताह पहले वैशाली का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार काे पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा।

पटना माैसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 14 अप्रैल काे एक पश्चिमी विक्षाेभ आया था। 18 अप्रैल काे भी आने वाला है। इन दाेनाें के बीच माैसम शुष्क हाे गया और राजस्थान से गर्म हवा का बिहार में प्रवेश हाे गया। इस वजह से अधिकतम तापमान बढ़ गया। 20 अप्रैल के बाद अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है।

यहां हीट वेव का अलर्ट

पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गाेपालगंज, सीवान, बक्सर, राेहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया।

चुनाव के दिन रहेगी भीषण गर्मी

19 अप्रैल काे बिहार के चार लाेकसभा क्षेत्राें गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद में मतदान हाेना है। उस दिन इन जिलाें में भीषण गर्मी और गर्म हवा चलने का पूर्वानुमान है। इन जिलाें के अलावा राज्य के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भागाें में गर्म और आर्द्र गर्म माैसम रहने की संभावना है। वहीं 20 अप्रैल काे भी इन्हीं हिस्साें में गर्म और आर्द्र गर्म माैसम रहने का पूर्वानुमान है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!