दलसिंहसराय बिजली ऑफिस में काम करने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला,हुई दर्दनाक मौत
दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के एनएच 28 के ढेपुरा पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सरदारगंज वार्ड 11 निवासी स्व. महेश पासवान कि पत्नी ललिता देवी (35) के रूप में की गई है । घटना की सूचना के बाद जुटे स्थानीय लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल के पास एनएच 28 को जाम कर दिया ।
मृतका एनएच 28 किनारे ढेपुरा स्थित बिजली ऑफिस में रोजाना दिहारी पर झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी। इसी काम को लेकर वह रविवार की सुबह काम करने के लिए बिजली ऑफिस जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने महिला को कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही ही गई।
महिला को दो पुत्र और दो पुत्री थी। जिसमे एक पुत्री का शादी सुदा है । पूरे परिवार का भरण पोषण मृतका महिला ही करती थी । इधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को शांत करने में जुटी है ।