Saturday, December 28, 2024
Patna

पहाड़ के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी

नालंदा – लहेरी थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान पानी टंकी के समीप पहाड़ के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । मृतका वहीं पर भिक्षाटन कर गुजरा करती थी। महिला कहां की रहनेवाली है इसका पता नहीं चल सकता है ।

लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला का शव पहड़तल्ली में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। तत्पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। महिला की उम्र करीब 70 से 80 वर्ष के बीच है।

आसपास के लोगों से पता चला कि वह कई वर्षों से पहाड़ के नीचे ही रहती थी एवं भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन कर रही थी। सिर और चेहरे पर जख्म के निशान हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह जहां पर रहती थी वहां से नीचे गिरी है। जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई है।

फिलहाल शव को सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में पहचान के लिए रखा गया है एवं आसपास के थानों और सोशल मीडिया का सहारा बुजुर्ग महिला की पहचान के लिए ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!