Thursday, January 23, 2025
Patna

“गर्भनिरोधक उपायों की जरूरत पर हुई चर्चा, रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स पर लोगों को किया गया जागरूक

पटना.बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बापू कक्ष में सेक्सुअल, रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स (SRHR) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रेस्टलेस डेवेलपमेंट इंडिया द्वारा किया गया था, जिसमें महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई। इस सेमिनार में विभिन्न संस्थाओं के वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं।

मंच संचालन करते हुए काजल कुमारी ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य युवाओं और समुदाय को इस महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक करना है, ताकि वे समाज में स्वास्थ्य और जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के प्रति जागरूक बन सकें। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने युवाओं के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और विकास, सामाजिक समावेशन, गर्भनिरोधक उपायों की जरूरत पर अपनी बात रखी।

न्यूट्रीशनिस्ट सुष्मिता सिंह ने यौन शिक्षा के सभी पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सेक्स से जुड़ी भावनाएं, जिम्मेदारियां, मनुष्य के शरीर की रचना,यौन क्रियाकलाप, प्रजननता, इसके लिए सही उम्र, प्रजनन के अधिकार, सुरक्षित सेक्स, जन्म नियंत्रण व सेक्स में संयम जैसे विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी, शिक्षा हर स्कूल, सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम व परिवार के अभिभावकों द्वारा दी जानी चाहिए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!