दलसिंहसराय: सफलता का कोई सॉर्टकोट रास्ता नहीं, मेहनत करने वाले ही सफल होते है
दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के गोसपुर गैस गोदाम के पास स्थित ज्ञानकुंज कोचिंग संस्थान में गणेश कुमार की अध्यक्षता में मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल,टॉफी देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान प्रथम स्थान पर अंकिता कुमारी 445 अंक,दूसरे स्थान पर कामीनी कुमारी,420,तीसरे स्थान पर सचिन कुमार 405 अंक लाकर टॉफी व मेडल से सम्मानित हुए एंव अन्य सभी को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
अतिथि के रूप में पहुँचे साहित्यकार चाँद मुसाफिर, प्रो. एस के. चौधरी,अधिवक्ता अभिनव समीर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई सॉर्टकोट रास्ता नहीं है.सफलता सिर्फ और सिर्फ मेहनत खोजती है।
अगर मेहनत सही दिशा में कि जाए तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.साथ ही सोशल मिडिया से दूर रहने कि बात भी वक्ताओं ने कही.मौके पर संस्थान के गणेश कुमार,रौशनी कुमारी,मनोज कुमार, रजनीश कुमार, पंकज कुमार,मो.शाकिब सहित दर्जनों छात्रछात्रा मौजूद थे.