विभूतिपुर के युवक की पंजाब के राजपुरा में ट्रेन से गिरकर मौत, मातम
समस्तीपुर।विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजिदपुर बम्वैया पंचायत के बेलसंडी डीह वार्ड 5 निवासी स्वर्गीय आनंद लाल महतो के करीब 38 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण महतो की पंजाब के राजपुरा में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन राजपुरा के लिए चले गये हैं। घटना के संबंध में मृतक के भावो रूणा देवी ने बताया कि वह अमृतसर के पटियाला में करीब 20 वर्षों से मजदूरी करते थे। वह दो dमहीना पूर्व मजदूरी करने पटियाला गए थे।
फिलहाल घरेलू काम को लेकर गुरुवार को घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पंजाब के राजपुरा में ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई है। इसकी जानकारी रेल पुलिस द्वारा मिलने की बातें बताई गई है। इसपर मृतक की मां आशा देवी, पत्नी मंजू देवी अन्य परिजनों के साथ घर से राजपुरा के लिए चले गए हैं।