Wednesday, December 25, 2024
Patna

“मीटिंग से आने के बाद महिला ने खा लिया जहर:हाजीपुर में बेटी बोली-पापा ने जमकर पीटा था

वैशाली में पारिवारिक विवाद में पति की पिटाई और प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी है। दो छोटी-छोटी बेटियां शिखा और आकृति हैं जिसके सिर से मां का साया उठ गया है। मायके वालों में कोहराम मच गया है।

घटना की सूचना पाकर जनदाहा थाना के पुलिस अधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है। घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव की है। मृतक की पहचान अजीत कुमार सिंह के 27 वर्षीय पत्नी अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। उसकी शादी पिछले साल 2016 में हुई थी। बेटी शिखा कुमारी ने बताया कि मम्मी मीटिंग में गई थी। घर लौटकर आई तो पापा ने मम्मी की पिटाई कर दी। इसी को लेकर मम्मी ने जहर खा ली है।

जनदाहा थाना अध्यक्ष शंभू नाथ ने बताया कि संदिग्ध हालत में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बारे में मृतका के मायके वाले द्वारा कुछ भी बताया नहीं गया है। ससुराल वाले फरार हैं।

आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी। फिलहाल घटना को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की महिला की मृत्यु कैसे हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!