“शादी के मंडप से सीधा वोट देने पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, दुल्हन बोली-पहली बार वोट कर रही
पटना ।शेखपुरा से एक नवविवाहित जोड़ा मंडप से उठकर वोट देने मतदान केंद्र पहुंच गया। अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह नजारा शेखपुरा विधानसभा के शहर चकदिवान के वसंती कन्या मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 68 पर देखने को मिला। शेखपुरा की रहने वाली सुष्मिता और प्रदीप की आज ही शादी संपन्न हुई है।सात फेरे, सिंदूर दान के बाद जैसे ही विवाह संपन्न हुआ, जोड़ा सीधा वोटिंग सेंटर पहुंच गया। विवाहिता सुष्मिता ने कहा कि पहली दफा वोट देने आए हैं। वोट देने के बाद ही ससुराल के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि दोनों की शादी एक निजी मैरिज हॉल में करीब दिन 8.30 बजे संम्पन्न हुई और कुछ देर बाद ही वह बूथ पर पहुंच गई। मंडप से बूथ तक जाने की साक्षी बाराती के साथ मोहल्ले के लोग बने और इस कार्य के लिए दूल्हा दुल्हन की लोगों ने जमकर सराहना की।
इस मौके पर नवविवाहिता ने कहा कि देश के विकास के मुद्दे पर पहली बार वोट दिया है। शादी का लाल जोड़े में दुल्हन को देखकर लोगों की भी भीड़ लग गई।वहीं सुष्मिता के पिता ने कहा कि विदाई के पहले बेटी वोट देना चाहती है। पति प्रदीप ने कहा कि पत्नी विदा होने से पहले वोट देने जा रही, इससे बहुत खुश हैं।