Friday, January 10, 2025
Begusarai

चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन:बरौनी, पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, अप्रैल से जून तक चलाई जाएगी

बेगूसराय.बरौनी जंक्शन से राजकोट और उधना के बीच अप्रैल से जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।इसके साथ ही दानापुर और पटना से भी पुणे, वलसाड, उधना, अहमदाबाद और साबरमती के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

 

 

ट्रेन नंबर-09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल राजकोट से 26 अप्रैल से 28 जून प्रत्येक शुक्रवार को 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल बरौनी से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे खुलकर 16.30 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए मंगलवार को सुबह 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

 

 

बरौनी जंक्शन

ट्रेन नंबर-09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 22 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए देर रात 3.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09034 बरौनी-उधना स्पेशल 24 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से 9.25 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी।

 

ट्रेन नंबर-09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 10.30 बजे खुलकर सोमवार को 00.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 00.15 बजे खुलकर बरौनी-हाजीपुर- गोरखपुर-लखनऊ-भोपाल-उज्जैन के रास्ते बुधवार को 18.04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

 

 

फाइल फोटो

ट्रेन नंबर-01417 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 18, 21, 25 एवं 29 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01418 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

 

ट्रेन नंबर-01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 20, 24 एवं 28 अप्रैल को 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

 

ट्रेन नंबर-09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल दानापुर से 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे वलासाड पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

 

ट्रेन नंबर-09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल उधना से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

 

ट्रेन नंबर-09405 साबरमती-पटना स्पेशल साबरमती से 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09406 पटना-साबरमती स्पेशल पटना से 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को 05.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)-वाराणसी-लखनऊ-आगरा फोर्ट-जयपुर-अजमेर के रास्ते चलेगी।

 

ट्रेन नंबर-09493 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09494 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 01.00 बजे खुलकर बुधवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-बीना-उज्जैन रतलाम के रास्ते चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!