Friday, January 10, 2025
Samastipur

“sucess Story; नेताओं पर IT रेड के सवाल पर जवाब देकर बने IAS, कहा- सेल्फ स्टडी-यूट्यूब से जानकारी कारगार

sucess Story; समस्तीपुर।सच ही कहा गया है हिम्मत और जज्बा हो तो सफलता कदम चुमती है। यह कर दिखाया है समस्तीपुर के कालापानी कहे जाने वाले बिथान के रहने वाले दवा दुकानदार का बेटे शिवम कुमार टिबड़ेवाल ने। शिवम ने यूपीएससी की परीक्षा में देश स्तर पर 19वीं रैंक लाकर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है। शिवम आईआईटी खड़कपुर से बीटेक किया है।कैंपस सलेक्शन होने के बाद तीन साल बजाज में नौकरी भी की। लेकिन कोरोना में घर वापस बिथान लौटा तो बजाज की नौकरी छोड़ने व यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया। मां पिता जी ने सपोर्ट किया।

शिवम कुमार टिबड़ेवाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के समय घर में बंद होकर पढाई करने का फायदा मिला। सोशल मीडिया से दूर रहा। विषय में परेशानी होने पर गुगल व यूट्यूब से मदद ली। यूपीएससी की पहली परीक्षा पास की, लेकिन रैंक 303 मिला। इंकमटैक्स विभाग मिला। इंकमटैक्स अधिकारी के रूप में अभी वह नागपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

लेकिन इस नौकरी से वह खुश नहीं थे। उन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी। सभी पेपर अच्छा गया था। इंटरव्यू में ज्यादा तर सवाल उनसे इंकमटैक्स से ही पूछा गया था। उनसे पूछा गया समाज में भी इंकमटैक्स की काफी चोरी हो रही है उसे कैसे पकड़ेंगे। बड़ा नेता हो तो कैसे कार्रवाई करेंगे। जिस पर उनका जबाव था इंकमटैक्स की चोरी करने वालों को समान्य व्यक्ति मानकर कानून के प्रावधान के अनुसार कार्य करेंगे।

बिथान हाई स्कूल से की मैट्रिक

शिवम ने बताया कि उनकी प्राइमरी से हाई स्कूल की शिक्षा बिथान में हुई। बिथान हाई स्कूल से मैट्रिक करीब 76 फीसदी अंक के साथ किया। आईएससी 12वीं संत जेवियर्स मुजफ्पुरपुर से किया। पहले की प्रयास में आईआईटी की परीक्षा पास करते हुए आईआईटी खड़कपुर से बीटेक किया। कैंपस सलेक्शन हो जाने पर तीन साल तक बजाज में नौकरी की। तीन बहन व भाई में अकेला है। तीनों बहन की शादी हो चुकी है। अभी यह कुंवारे हैं

सेल्फ स्टडी और यूट्यूब की लें मदद
26 जनवरी 1996 को जन्मे शिवम बताते हैं कि अब इंटरनेट का जमाना है कि गांव में रह कर भी यूपीएससी किया जा सकता है। यूवीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों से कहा कि आप 8-10 घंटा खुद पढे।

जरूरत व परेशानी हो तो गुगल व यूट्यूब की मदद ले। बड़े- बड़े राइटर व संस्थान के नोट उपलब्ध हैं। आप घर पर भी रह कर यूपीएससी कर सकते हैं। आपको किसी बड़े कोचिंग में जाने की कोई जरूरत नहीं हैं। बस इसके लिए परण लेना होगा कि मुझे यूपीएससी कंप्लीट करना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!