समस्तीपुर;परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाण-पत्र
समस्तीपुर| वर्ग 1 से 4 और वर्ग 6,7 के बच्चों का रिजल्ट प्रकाशन, िशक्षक-अभिभावक बैठक और वर्ग-8 के बच्चों का विदाई सह सम्मान समारोह और नए सत्र में प्रवेशोत्सव का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठिया बड़ई टोल में किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड िशक्षा पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद और बीपीएम राहुल रंजन के द्वारा बच्चों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इसलिए विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से उन्हें गुणवत्तापूर्ण िशक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आगे और बेहर करने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन रवींद्र कुमार ने किया। इस दौरान वरीय िशक्षक मिणतेश कुमार, सुमित कुमार, पूनम कुमारी, साधना सहित अभिभावक आदि मौजूद थे।