मैट्रिक परीक्षा में शानदार सफलता पाने वालों छात्रों को किया पुरस्कृत,जरूरत मंद बच्चों के लिए क्रैश कोर्स चलाया
बेगूसराय.दशकों से शिक्षा जगत में अपना अलग स्थान रखने वाले बीपी +2 विद्यालय बेगूसराय के बैच 86 एल्युमिनाई ने वर्ष 24 की मैट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु जरूरत मंद बच्चों के लिए क्रैश कोर्स चलाया था।इन बच्चों का शानदार परीक्षा परिणाम आने के बाद शुक्रवार को उन्हें एल्युमिनाई की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद स्कूल की प्राचार्या कामिनी कुमारी ने कहा कि विद्यालय के वर्ष 86 के पूर्ववर्ती छात्रों का विद्यालय के प्रति यह समर्पण अद्वितीय एवं सराहनीय है।
इनके द्वारा समय-समय पर विद्यालय लाइब्रेरी के लिए बहुमूल्य किताबें और बच्चियों के लिए इनडोर गेम की सामग्री प्रदान करना भी उल्लेखनीय है। बाद में इनके द्वारा जरूरत मंद बच्चों के लिए क्रैश कोर्स की व्यवस्था कर इन्हें सफलता के द्वार तक पहुंचाना समाज के लिए एक मिसाल है।
कार्यक्रम में 470 अंक हासिल करने वाले ऋषभ, 456 अंक आयुष , 430 अंक दीपक एवं 408 अंक छोटी के साथ कंचन, मनोरमा, गौरव, रजनी और तुलसी समेत कई अन्य सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पूर्ववर्ती छात्र संजीव , नवीन, रवि ,अरविंद, नागेंद्र ठाकुर, कृष्ण नंदन, अशोक, राजेश, मुकेश, शिवकुमार, नीलेद्र उमाशंकर आदि ने बताया कि हमलोग जरूरत मंद बच्चों के लिए क्रैश कोर्स योजना इस वर्ष भी जारी रखने पर गम्भीरता से विचार कर रहे हैं। शीघ्र ही इसके स्वरुप की घोषणा की जाएगी।