Thursday, January 23, 2025
Indian RailwaysPatna

“वैष्णो देवी के दर्शन व बड़े शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन,रेलवे ने वाया बरौनी कटिहार से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया

बरौनी।सनातन धर्मियों को गर्मी के छुट्टी में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने वाया बरौनी कटिहार से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रेलवे ने बरौनी के रास्ते अन्य बड़े शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का भी फैसला लिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी 26 अप्रैल से 28 जून तक इस साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन करीब 30 घंटे में बरौनी से कटरा पहुंचाएगी। 10 स्लीपर कोच, एक थर्ड एसी कोच, दो दिव्यांग कोच के अलावा अन्य श्रेणी के बगियां की संरचना से परिचालित होने वाली यह ट्रेन नौवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सहारनपुर, अंबाला व लुधियाना के रास्ते चलेगी। रेलवे के तरफ से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई। इस ट्रेन के चलाए जाने से खासकर बेगूसराय,बरौनी व आसपास के यात्रियों को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने में काफी सहुलियत होगी।

प्रत्येक मंगलवार को चलेगी आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन आगामी 30 अप्रैल से 27 जून तक वाया बरौनी,बेगूसराय आनंद विहार-जोगबनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से और प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से खुलेगी, जो फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया होते हुए खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, देवरिया, गोरखपुर और गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार तक जाएगी।इस ट्रेन का परिचालन आनंद विहार से 30 अप्रैल और जोगबनी से 2 मई से शुरू होगी। इस ट्रेन में 18 स्लीपर कोच, एक थर्ड एसी, दो जनरल कोच और दो दिव्यांग कोच की सुविधा दी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!