Monday, November 25, 2024
Patna

भगवानपुर में सोलर पावर ग्रिड से 319 किलोवाट बिजली का होगा उत्पादन

पटना ।बिजली की अनुपलब्धता और महंगे बिजली से छुटकारा के लिए टाटा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वैशाली जिले में 319 किलोवाट क्षमता वाला रुफटॉप सोलर पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन शुरु हो गया। जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत एक छत पर मेसर्स ग्रेनेरी एग्रो (टाटा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड) ग्रिड संयोजित रुफटॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन उज्जवला हावड़े, सुनिता, अनिल, दिन कुमार शर्मा, दीपक कुमार, असोलर एवं टाटा पावाल पावर के अभियंता प्रत्युष कुमार सिंह, वासु कुमार, सुबेदार विरेन्द्र सिंह, सुबेदार दिनेश, मोरपाल, देशपाल, राधेश्याम ने संयुक्त रुप से किया। अभियंता ने बताया कि सोलर प्लांट का डिजाइन कार्य एवं स्थापना टाटा पावर सोलर की ओर से किया गया।

 

इस सोलर प्लांट को स्थानीय निष्पादन एजेंसी मेसर्स ऐरेज इंजिनिरिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया है। इस प्लांट के त्वरित स्थापना टाटा पावर सोलर के क्षेत्रिय प्रबंध कर्त्ता संतोष कुमार सिंह की प्रमुख भूमिका रही। सोलर प्लॉट को उर्जान्वित करने की अनुमति विद्युत निरीक्षणालय उर्जा विभाग पटना की ओर से किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!