Thursday, January 23, 2025
Patna

SKM बांबर्स और रुंगटा वारियर्स ने दर्ज की जीत,संस्कार प्रभाकर ने जड़ा शतक

 

पटना.स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के चौथे दिन SKM बांबर्स और रुंगटा वारियर्स ने जीत दर्ज की है। श्रीकृष्णा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में SKM बांबर्स ने संस्कृति दबंग को 24 रन से, जबकि रुंगटा वारियर्स ने लॉयड चेंजर्स को 156 रनों से हरा दिया।

 

पहले मैच में SKM बांबर्स ने टॉस जीता। बैटिंग करते हुह 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। अभिषेक ने 63 रन बनाए। इसके जवाब में संस्कृति दबंग की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। विजेता टीम के अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

 

संस्कार प्रभाकर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला

वहीं, दूसरे मैच में रुंगटा वारियर्स ने टॉस जीता। पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में संस्कार प्रभाकर के 151 और अयान रितेश सिन्हा के 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 253 रन बनाए। इसके जवाब में लॉयड चेंजर्स की टीम 14.5 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के संस्कार प्रभाकर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

 

पहला मैच

 

SKM बांबर्स : 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन। अभिषेक 63, दीपू 18, वैभव 15, अतिरिक्त 25 रन। शुभम कुमार 3/29, राज कुमार रजक 2/38, शुभम 1/17, विशेष 1/24, आदित्य राज 1/17, रन आउट 1

 

संस्कृति दबंग : 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन। विशेष कुमार 30, प्रदुम्न 26, आदित्य राज 21, अतिरिक्त 14 रन। अगस्त्य 3/31, दीपू 2/23, हरिओम 1/22, रन आउट-2

 

दूसरा मैच

 

रुंगटा वारियर्स : 20 ओवर में 3 विकेट पर 253 रन। संस्कार प्रभाकर 151, अयान रितेश सिन्हा 83, अतिरिक्त 13 रन। पृथिवेश 1/28, शान कुमार 1/49, नवीन कुमार 1/57

 

लॉयड चेंजर्स : 14.5 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट। आदर्श आनंद 24, करण 18, अतिरिक्त 30 रन। अनुराग 2/12, अनिकेत 2/13, रिषि राज 2/21, संस्कार 1/16, अखिल 1/17, रन आउट-2

Kunal Gupta
error: Content is protected !!