Thursday, February 27, 2025
Patna

“नशे में भूली अपनी पहचान…चौकीदार ने खुद को कहा SP, सड़क किनारे पड़ा था शराबी,मिर्गी की बात कहा थानाध्यक्ष ने

वैशाली के एक चौकीदार ने इतनी शराब पी ली कि वो खुद के होश में नहीं रहा। जब उससे पूछा गया कि आप कौन हैं तो उसने अपनी पहचान एसपी बताई। शराबी चौकीदार जगदीश राम लालगंज थाना क्षेत्र के युशुफपुर पंचायत के पीड़ापुर में ड्यूटी करता है। उसका नशे में एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोमवार का है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सड़क पर तमाशा कर रहा। उसके मुंह से खून निकल रहा है। नशे में गिरने के कारण उसे चोट लगी है। मामला हाजीपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 KM दूर लालगंज थाना क्षेत्र का है। थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर उसने पूरा ड्रामा किया। इस मामले में फिलहाल थाना अध्यक्ष ने मिर्गी की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया है।

डेढ़ साल पहले भी वीडियो हुआ था वायरल

थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए बने आवास के पास जगदीश राम सड़क पर नशे में पड़ा था। ठीक से वह चल भी नहीं पा रहा था। चौकीदार नशे में धुत्त होकर सड़क किनारे तमाशा करता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे। इसी चौकीदार का एक वीडियो डेढ़ साल पहले भी नशे में वायरल हुआ था। उस समय तत्कालीन थाना अध्यक्ष ने कहा इसे मिर्गी की बीमारी है। यह कहकर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया था। इस बार चौकीदार खुद कह रहा उसने शराब पी है।
लालगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की हमारे यहां जगदीश राम नाम का चौकीदार है। सूचना मिली थी सड़क किनारे गिरा हुआ था। अधिकारी को उसके घर भेजे थे। चौकीदार को मिर्गी की बीमारी है। इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

मिर्गी आने से हुई वैसी हालत

नशे में धुत चौकीदार के वायरल वीडियो होने मामले को लेकर वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा की चौकीदार शराब नहीं पी रखा था। उसको मिर्गी का दौरा पड़ने की वजह से ऐसी हालत हो गई थी। शराब पीने की बात गलत है। पहले भी मिर्गी का दौरा पड़ने से उसकी वैसी हालात हो गई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!