Monday, December 23, 2024
Samastipur

“करोड़ों की मालकिन हैं शांभवी चौधरी, सोना खरीदने का रखती हैं शौक, तो आलोक कुमार के पास अचल संपत्ति में 2.83 एकड़ भूमि

समस्तीपुर। समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट पर नामांकन करने वाली लोजपा प्रत्याशी शांभवी ने अपने नामांकन के हलफनामे में अपनी कुल चल संपत्ति एक करोड़ 24 लाख रुपये बतायी है। उनके पास कोई गाड़ी और बैंक के लोन नहीं है। संभवी पति के पास भी गाड़ी नहीं है।इन पर किसी तरह का कोई आपराधिक मामला भी नहीं है। शांभवी के पास पटना के विक्रम इलाके में कुल 76.2 डिसमिल जमीन है। वे 1129 ग्राम सोने की मालकिन हैं।

इसके अलावा, उनके पास पटना के एक बैंक अकाउंट में 12 लाख 49 हजार व समस्तीपुर के एक बैंक खाते में 20 लाख 5 हजार रुपय है। 15 हजार रुपये का एफडी व 5 लाख 72 हजार की एलआइसी है। इनकी कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 24 लाख रुपये बतायी गई है।  वर्ष 22-23 में शांभवी की आय 29 लाख 99 हजार रुपये है।

उजियारपुर से राजद प्रत्याशी की संपत्ति
उजियारपुर से राजद प्रत्याशी आलोक कुमार के पास अचल संपत्ति में 2.83 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। इसमें जिले के बसढ़िया में 1.6 एकड़ जमीन है। साथ ही एक रिवाल्वर और पटना के दानापुर में 36.2 डिसमिल रिहायसी जमीन है। 3 गाय व 2 बछड़ा भी है।

राजद प्रत्याशी की चल संपत्ति 64 लाख 23 हजार रुपये की है। इसमें बैंक अकाउंट में 8 लाख 45 हजार, 13 लाख रुपये की एफडी और 6 लाख 47 हजार रुपये म्युचुअल फंड में और 1 लाख 15 हजार नगद शामिल हैं।इनके पास एक महिन्द्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी भी है। वर्ष 22-23 में इनकी कुल आय 71420 रुपये है। इन पटना के तीन अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!