Tuesday, February 25, 2025
BegusaraiPatna

“बीएचयू में आयोजित सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जूही ने जीता कांस्य,दिया बधाई

बेगूसराय वाराणसी हिंदू यूनिवर्सिटी में 24 से 27 अप्रैल को आयोजित फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप बेगूसराय की बेटी ने सफलता हासिल की है। जिले की जूही कुमारी ने 65 किलो में हरियाणा की पहलवान को हराकर कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, राजेश रौशन, चिरंजीव ठाकुर, मणिकांत,दीपक कुमार दीप,ने शुभकामना एवं बधाई दी है।

ज्ञात हो कि बेगूसराय से तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय फेडरेशन कप ( सीनियर) कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के साथ बनारस रवाना हुई थी। जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि 23 अप्रैल को बक्सर में हुई राज्य स्तरीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिताओं मे बेगूसराय की टीम भाग ली थी।

जिसमें बेगूसराय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक (मेडल) प्राप्त किया। जिसके आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए। इसके कल अभी बताया कि बनारस उतर प्रदेश में 24 से 26 अप्रैल 2024बतक राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है। जिसमें बिहार टीम भी भाग ले रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!